समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 2 अक्टूबर। पंजाब कांग्रेस की रार अभी जारी ही है कि इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी सीएम भूपेश बघेल की भी कुर्सी खतरें में नजर आ रही है। खबरे आ रही है कि छत्तीसगढ़ के 35 कांग्रेस विधायक शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। इनमें से एक विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि वह यहां पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पार्टी हाई कमान से मिलने आए हैं।
Around 35 Congress MLAs will be present (in Delhi) by this evening and more will come tomorrow. We'll meet our state in-charge (PL Punia) and party high command. There is no such talks (of change in leadership in the state): Chhattisgarh Congress MLA Brihaspat Singh in Delhi pic.twitter.com/VPD0rJGAW5
— ANI (@ANI) October 2, 2021
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि आज 35 विधायक दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को और भी विधायक यहां पहुंचेंगे। हालांकि उन्होंने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने की कोई बात नहीं हो रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दिल्ली पहुंचे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने को लेकर काफी समय से रार मची हुई है। भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव भी कई बार दिल्ली आ चुके है। हां ये और बात है कि दोनो में नेताओं नें अभी तक इस बात को स्वीकार नही किया है।
Comments are closed.