गद्दी संभालते ही एक्शन में आए सीएम चरणजीत चन्नी, सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में सुबह 9बजे तक कार्यालय पहुंचने का दिया आदेश
समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ़, 21 सितंबर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम पदभार संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे है। सोमवार को उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में कार्य दिवस में सुबह 9बजे तक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी ने उन्हें सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने और शाम को कार्यालय समय तक जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में अनुशासन लाना है।
To bring discipline in govt offices, CM Charanjit Singh Channi directed all the government officers/employees at State/District/Tehsil/Block level to reach at their concerned offices by 9am & remain available for the public till the office hours in the evening: Punjab Government pic.twitter.com/U8t4LNelzo
— ANI (@ANI) September 20, 2021
सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सीएम चन्नी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने का निर्देश दिया है।
सीएम ने कहा, ‘‘सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की आधिकारिक घंटों के दौरान कार्यालयों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, प्रशासनिक सचिवों और विभाग प्रमुखों को सप्ताह में दो बार औचक निरीक्षण करना चाहिए ताकि उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके।’’
पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में सोमवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराने, अनुसूचित जाति, पिछड़ वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 100 और बिजली यूनिट निशुल्क देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति निशुल्क करने पर चर्चा हुई. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम चन्नी ने चुनावों को देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है और वेतन में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसद की बढ़ोतरी की है।
Comments are closed.