सीएम चौहान ने कई जिलों के अफसरों के साथ की आपात बैठक, बिजली-पानी की समस्या को लेकर दी सख्त चेतावनी

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 16मई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बहुत ही सख्त नजर आए। उन्होंने तड़के सुबह 7 बजे आपात बैठक बुलाकर अफसरों की क्लास लगा दी। उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, सीएमओ, नगरी विभाग के अफसरों, पीएचई विभाग के अफसरों, ग्रामीण और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और बिजली-पानी की समस्या को दूर करने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कही कोई गड़बड़ी पाई गई तो संबधित अफसरों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता से लाइव कांटेक्ट में हूं। इसका ध्यान रखें।
सीएम ने कहा है कि भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिशन नगर उदय कार्यक्रम के शुभारंभ के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को 18 मई को लाभ देने को कहा है।

Comments are closed.