सीएम धामी ने पत्नी संग गोल्ज्यू देव से की प्रदेश की खुशहाली की कामना

समग्र समाचार सेवा

भवाली, 6 मई। गोल्ज्यू संदेश यात्रा का 31 देवस्थलों के भ्रमण के बाद घोड़ाखाल गोलज्यू मंदिर में समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पत्नी गीता धामी संग मंदिर में पहुंचकर गोल्ज्यू की पूजा अर्चना की। और गोल्ज्यू से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

गोल्ज्यू की संदेश यात्रा का समापन किया गया

घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में शुक्रवार को गोल्ज्यू की संदेश यात्रा का समापन किया गया। यह यात्रा 2200 किमी का भ्रमण के दौरान 31 गोलू देवता के देवस्थलों की पूजा कर घोड़ाखाल पहुँची। शुक्रवार को भंडारे का साथ यात्रा का समापन किया गया।

धामी ने पत्नी संग हवन किया

इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ सुबह हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे। वहां से घोड़ाखाल मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी संग हवन किया। साथ ही गोल्ज्यू से प्रदेश में पर्यटन की बेहतरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र में उन्नति की प्रार्थना की। इसके बाद वापस देहरादून रवान हो गए।

उत्तराखंड में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहेः धामी

मुख्यमंत्री ने धामी ने कहा कि दो वर्षों के बाद उत्तराखंड में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे है। केदारनाथ में सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने कहा गोल्ज्यू की संदेश यात्रा का आज समापन हो गया है। यात्रा से उत्तराखंड की संस्कृति को नई पहचान मिली। जिससे लोगो मे गोल्ज्यू के प्रति आस्था बढ़ेगी।

हवन के दौरान ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, प्रकाश आर्य, दीपाली दुबे, अनुराग, शिवांशु जोशी, भावना मेहरा, मीना बिष्ट, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, जुगल मठपाल, हेमलता पाठक समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.