कांग्रेस नेताओं को सीएम जयराम की नसीहत, खालिस्तान पर राजनीति नहीं करे

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 17मई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खालिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़ा मुद्दा बताते हुये कांग्रेस नेताओं को इस पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के पोस्टर और वहां नारे लिखले की घटना को लेकर एसआईटी का गठित की गई है तथा जो भी दोषी होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे, समय पूर्व चुनाव कराने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक आचार संहिता नहीं लगती तब तक वह जनता की सेवा करते रहेंगे।

Comments are closed.