दिल्लीवासियों को सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 500 इलेक्ट्रिक बसों की दी सौगात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14दिसंबर। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर गुरुवार (14 दिसंबर) को कुल 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है.

आपको बता दें, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली वासियों को ये सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक 2025 तक दिल्ली के लिए 6000 बसों का ऑर्डर दिया जा चुका है. बसों का यह बेड़ा 10480 हो जाएगा, इनमें से 8400 इलेक्ट्रिक बसें होंगी.

500 बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं इस अवसर पर दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. मैं इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए एलजी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. अब हमारे पास दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसें हैं.’

पुरानी दिल्ली से जामिया तक जल्द शुरू की जाएंगी बस सेवा
पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए जल्द डीटीसी बस सेवा शुरू की जा सकती है. इस संबंध में उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने पुरानी दिल्ली के छात्रों की जरूरत को समझते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान बस सेवा के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. उप महापौर ने कहा कि पुरानी दिल्ली से बड़ी संख्या में छात्र जामिया से पढ़ाई करने के लिए आते जाते हैं.

इस रुट पर सीधी बस सेवा न होने की वजह से बसें बदलनी पड़ती हैं. इसमें उनका समय भी खराब होता है और काफी परेशानी भी होती है. अगर पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी तो छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात होगी. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री से उन्होंने ईद गाह, फिल्मिस्तान, तुर्कमान गेट, निजामुद्दीन व जामा मस्जिद के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया है. जिसपर मंत्री ने इन मार्गों पर जल्द बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया है.

 

Comments are closed.