समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि कोरोना से अब भी ज्यादा राहत नही है। नई दिल्ली संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने आज की बैठक में कहा है कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले में काफी कमी आई है और इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा। सबसे पहले सोमवार से फैक्ट्रियां खुल जाएंगी और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
This lockdown will last till Monday, 5am. We will begin the unlocking process. Construction activities & factories will be reopened from Monday keeping the daily wage workers in mind: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) May 28, 2021
Comments are closed.