सीएम केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मार्च। सैनिक स्‍कूलों की तर्ज पर ही दिल्‍ली में भी शहीद भगत सिंह नाम से स्‍कूल खोला जाएगा. इस स्‍कूल में छात्रों को सेना भर्ती परीक्षाओं, जैसे कि एनडीए परीक्षा आदि के लिए तैयार किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 22 मार्च 2022 को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कल 23 मार्च है और इस दिन को पूरा देश शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाता है। उन्‍होंने कहा कि इस मौके पर दिल्‍ली सरकार, देश सेवा के लिए एक बडा कदम उठाते हुए दिल्‍ली में एक ऐसा स्‍कूल खोलने जा रही है, जो छात्रों को सेना भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा।
दिल्‍ली सरकार का यह स्‍कूल एनडीए, एयरफोर्स और आर्मी भर्ती परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयारी करेगा. इस स्‍कूल में सिर्फ दिल्‍ली के छात्रों को मौका दिया जाएगा।
दिल्‍ली सरकार के इस विशेष तरह के स्‍कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म फोर्स प्रिपेटरी स्‍कूल होगा।

Comments are closed.