दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी पर सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिए ये सुझाव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। कोरोना संक्रमण के मामले और कोरोना वैक्सीनेशन की कमी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सावधानियां बरतनी छोड़ दें। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज से वैक्सीन की कमी होने के कारण 18 से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कल यानि रविवार से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से और वैक्सीन के डोज की मांग की है और जैसे ही ये डोज हमें मिलते हैं, दिल्ली में फिर से युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा
केजरीवाल ने कहा कि अगर इसी रफ्तार से हमें वैक्सीन मिली तो केवल दिल्ली के युवाओं को वैक्सीन लगाने में हमें 30 महीने लग जाएंगे. इतने दिनों में तो न जाने कितनी लहरें आएंगी और कितने लोग मर जाएंगे. अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं की व्यवस्था तो हम कर ही रहे हैं लेकिन कोरोना के घातक परिणाम से बचाने में वैक्सीन ही सबसे असरदार है. वैक्सीन की कमी केवल सरकार की चिंता नहीं है, बल्कि आम आदमी भी इससे डरा हुआ है.

केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिए ये चार सुझाव…

1.भारतीय बायोटेक कंपनी जो कोवैक्सीन बनाती है, वह अपना फॉर्मूला दूसरी कंपनियों को देने के लिए तैयार है तो देश में वैक्सीन बनाने वाली अन्य सभी कंपनियों को बुलाकर युद्धस्तर पर इस फॉर्मूले से वैक्सीन बनाने का आदेश दें.

2. सभी विदेशी वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए और विदेशी वैक्सीन के निर्माताओं से केंद्र सरकार खुद बात करे. यह काम राज्य सरकारों पर नहीं छोड़ना चाहिए.

3.कई राज्य जो अपनी जनसंख्या के मुकाबले अत्यधिक वैक्सीन जमा कर रहे हैं उनसे केंद्र को बात करनी चाहिए और ऐसा करने से मना करना चाहिए.

4.विदेशी वैक्सीन की कंपनियों को भारत में भी उत्पादन की अनुमति दी जाए.

Comments are closed.