समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। देश की राजधानी दिल्ली में अब धीरे -धीरे कोरोना मामलों पर नियंत्रण नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के नए केस और इसकी पॉजिटिविटी रेट दोनों में कमी आई है, ऐसे में बीते माह से जारी लॉकडाउन खुलेगा। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा लॉकडाउन हटाने के बारे में फैसला उप-राज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा करने के बाद वीकेंड में करेंगे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर पांच प्रतिशत के नीचे आ गई है। अप्रैल के महीने में महामारी जब अपने चरम बिंदु पर थी तो यह 35 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
जब मुख्यमंत्री से लॉकडाउन हटाने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वीकेंड वह उप राज्यपाल से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एलजी से इस बारे में जो भी चर्चा होगी और फैसला होगा, वह मैं आप लोगों को बताऊंगा।’
बता दें कि गुरुवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली के कोरोना के 3231 नए केस मिले जबकि इससे 233 लोगों की जान गई। राजधानी में लगातार यह दूसरा दिन है जब संक्रमण के मामले 4000 से कम मिले हैं। गत बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 3,846 केस मिले जबकि 235 लोगों की जान गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है।
Comments are closed.