सीएम केजरीवाल नें दिल्ली की जनता से किया वादा, बोले- अगले चुनाव तक साफ हो जाएगी यमुना

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 नवंबर। छठ पर्व के दौरान दिल्ली की यमुना नदी में देखी गंदगी और प्रदूषण के बाद से ही लगातार दिल्ली की सरकार सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से यमुना नदी की गंदगी को देखकर ट्रोल किया गया। इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। छठ पर्व बीत जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को यमुना नदी साफ करने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि यमुना का साफ करना मेरी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि मैं ये काम कर लूंगा।
एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले तीन-चार दिन से आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। यमुना में गंदगी चाहे हरियाणा से आ रही हो, चाहे यूपी से आ रही हो या कहीं और से, यमुना को साफ करना मेरी जिम्मेदारी है।

केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव के वक्त मैंने दिल्ली के लोगों से 5 साल मांगे थे। मैंने कहा था, अगले चुनाव में मैं खुद यमुना में डुबकी लगाऊंगा, आपको साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा, नहीं तो मुझको वोट मत देना। मुझे थोड़ा समय दीजिए, हम इस पर काम कर रहे हैं। हर 15 दिन पर मैं रिव्यू ले रहा हूं। 70 साल की समस्या दो दिन में ठीक नहीं होगी, लेकिन मुझे यकीन है कि अगले चुनाव तक हर हाल में हम इसे साफ कर देंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से हम काम कर रहे हैं अगले चुनाव तक हम इसे साफ कर लेंगे। हम किसी और पर इसका इल्जाम नहीं लगाएंगे, मुझे यकीन है कि मैं इसको साफ कर दूंगा।’

इसी कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा उनकी आम आदमी पार्टी (आप) ‘सच्चे हिंदुत्व’ का पालन कर रही है, क्योंकि वह देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहती है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है।

Comments are closed.