सीएम केजरीवाल सत्येंद्र जैन का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई।देश की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार (25 मई) को बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गए और वहीं बेहोश हो गए. इस दौरान उनके सिर में मामूली चोट आईं जिसकी वजह से खून जम गया. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और दिल्ली के एलएनजेपीअस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जैन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही डॉक्टरों से भी बातचीत की.

सत्येंद्र जैन से मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की है, इनमें मुख्यमंत्री केजरीवाल आप नेता सत्येंद्र जैन को खुशी से गले लगाते हुए दिख रहे हैं और उनका हालचाल पूछते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा कर केजरीवाल ने जैन को हीरो बताया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं बहादुर आदमी से मिला, हीरो!

 

Comments are closed.