समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे।
वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी एक बस में सवार हुए। दोनों ने राजघाट डिपो तक इस बस में यात्रा की। दोनों नेता राजघाट डिपो पर इस बस की यात्रा से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। बता दें कि तीन दिन तक जनता के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई है।
150 नई इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली ने प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में एक कदम और आगे बढ़ाया | LIVE https://t.co/Yn1IOt3dwn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2022
Comments are closed.