समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 13 जुलाई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखण्ड राज्य में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिये जाने सम्बन्धी बयान की आलोचना करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पैरासूट से देहरादून उतरकर मुफ्त बिजली का जुमला उछालकर राज्य में राजनीतिक अराजकता का माहौल बनाना चाहते है।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में जाकर इस प्रकार की जुमलेबाजी कर रहे हैं। कोविड के दौरान जब केजरीवाल से दिल्ली के हालात नहीं संभल पा रहे थे, उस वक्त केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थितियों को अपने नियंत्रण में लेकर हालात पर काबू पाया।
मंत्री ने आप पार्टी एवं केजरीवाल को नसीयत दी कि वह पहले दिल्ली की जनता से किये हुए अपने वादों की सूची को उठाकर देखें, फिर किसी दूसरे राज्य का रुख करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सकारात्मक राजनीति लोकतंत्र का आधार है परन्तु जुमलेबाजी कर अराजकता फैलाने वालों को राज्य की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहाँ कि उत्तराखंड में चुनाव फरवरी में है ऐसे में किसी राज्य के मुख्यमंत्री का यह कहना कि बिजली बिल मत दो, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात है ।इसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नही किया जा सकता।
Comments are closed.