राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जून। देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने बीते गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. चुनाव के घोषणा के बाद से ही देश के अगले राष्ट्रपति को लेकर कयास तेज हो गए हैं. विपक्षी दलों ने भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर लामबंदी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को NCP प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की. मालूम हो कि राष्ट्रपति उम्मदीवार के चयन को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों की अहम बैठक होनी है.

Comments are closed.