समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 18अगस्त। पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम ममता ने बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए तृणमूल कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत कई बड़े नामों से ममता ने उनकी जिम्मेदारियां छीन ली हैं।
ममता बनर्जी ने कई मंत्रियों से जिलाध्यक्ष का पद छीन लिया है। इनमें नदिया जिले की जिलाध्यक्ष महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल है। इसके अलावा ममता ने वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, सहकारिता मंत्री अरुप राय और एक और मंत्री पुलक राय के साथ सिंचाई मंत्री सुमन महापात्र को भी जिलाध्यक्ष उनके पद से मुक्त कर दिया है।
कहा जा रहा है कि पार्टी संगठन में ये बदलाव करने का सुझाव सीएम को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिया जिसके बाद ममता ने बड़े जिलों में संगठन को छोटे हिस्सों में बांटा दिया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 में से 213 सीटें तो जीतीं, लेकिन कई जगह टीएमसी को करारी हार का सामना करना पड़ा था बस इसी हार को जीत में बदलने के लिए उतावली सीएम ममता ने प्रशांत किशोर से 2023 और 2024 के चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की और इस बदलाव को लागू किया। ममता ने 23 जिलों में 35 संगठन बनाए हैं। उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी को 4 हिस्सों में बांटा गया है। पूर्वी मिदनापुर में अब एक की जगह तमलुक और कोंताई में टीएमसी की समितियां होंगी।
Comments are closed.