समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 20सितंबर। आम आदमी पार्टी के भारतीय जनता पार्टी पर उसकी सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विश्वास मत हासिल करने के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले दावा किया था कि भाजपा ने उसके कुछ विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.
जर्मनी में मौजूद मान ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आपने यह सुना होगा कि कैसे उन्होंने भारी जनादेश के साथ निर्वाचित सरकार को सत्ता से बाहर करने के प्रयास के तहत हमारे विधायकों से संपर्क करने और उन्हें पैसे तथा अन्य प्रलोभन देने की कोशिश की.’ मान ने कहा, ‘हम 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र बुला रहे हैं, हम दिखा देंगे कि लोगों के चुने हुए विधायक, पंजाब की अस्मिता के लिए किसी लालच में नहीं आएंगे और जनता का सपना साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सत्र में हम विश्वास मत लाएंगे जिसमें हम ये दिखा देंगे कि जनता अपनी चुनी हुई सरकार में कितना भरोसा करती है।
‘गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया था कि भाजपा के कुछ नेताओं ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत आप के सात से 10 विधायकों को पैसे तथा मंत्री पद देने के लिए संपर्क किया था.
Comments are closed.