सूखे का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, खराब मौसम के कारण करानी पडी एमरजेंसी लैंडिग

समग्र समाचार सेवा
पटना, 19अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सीएम के हेलिकॉप्टर को बिहार के गया में आपातस्थिति में उतारना पड़ा. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा. मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार का गया, जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों में हवाई दौरा था. हालांकि, मौसम बिगड़ जाने की वजह से गया एयरपोर्ट पर चॉपर को उतारना पड़ा. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार वहीं से पटना लौट गए.

Comments are closed.