जेडीयू में आपसी मतभेद की बात पर हंस पड़े सीएम नीतीश कुमार, बोले- क्या कोई शक्ति परीक्षण करेगा ..

समग्र समाचार सेवा
पटना, 16अगस्त। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में हाजिर हुए। यहां जेडीयू में पार्टी के आपसी मतभेद को लेकर जब सीएम से सवाल किया गया तो वे गंस पड़े और उन्होंने इस बात खिल्ली भी उड़ाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। हमारे दल में कोई शक्ति परीक्षण नहीं हो रहा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जातिगत मतगणना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख भेज दिया गया जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि आपका पत्र मिला। ऐसे में हम इंतजार करेंगे। जब वे टाईम देंगे तो जायेंगे मिलने। अभी तो वेट करना पड़ेगा। जब तक आगे कुछ नहीं होता है तब हम कोई नई बात नहीं कहेंगे। उम्मीद है कि समय मिलेगा। पहले प्रधानमंत्री से बात हो जाएगी तब न कुछ होगा। हमलोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए। लेकिन करना है तो केंद्र सरकार को ही। एक बार अगर जनगणना हो जाती है तो बहुत अच्छा रहेगा। जहां तक राज्य सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की बात है तो पहले केंद्र सरकार से बात हो जाए उसके बाद ही कोई निर्णय होगा। इस संबंध में पहले कैसे कोई बातचीत होगी? सीएम नीतीश ने कहा कि वैसे सब लोगों के मन में ये बात है।
सीएम नीतीश ने जेडीयू में शक्ति परीक्षण पर कहा कि यह फालतू बात है। जेडीयू में क्या चीज शक्ति परीक्षण करेगा? कोई जेडीयू के अध्यक्ष बने तो उनका स्वागत हुआ। कोई केंद्रीय मंत्री बने तो उनका स्वागत हो रहा। समाचार देख कर हमे हंसी आती है। जेडीयू में ऐसी कोई बात नहीं कि पार्टी के अंदर मतभेद है। कोई भ्रम में न रहे, पार्टी में सबकुछ ठीक है।

Comments are closed.