समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। राजनीति में नेताओं का दल बदल का कार्यक्रम करना कुछ नई बात नही है लेकिन जब लालू के पटना आने की खबर सुनकर नीतीश कुमार उनके लिए लाल गुलाब लेकर मिलने पहुंचे तो राजद सुप्रिमों ने उनसे पार्टी ना छोड़ने की बात कही। जी हां बिहार में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद लालू दिल्ली से बुधवार की शाम को लालू दिल्ली से पटना पहुंचे। लालू का स्वास्थ्य बीते दिनों से लगातार खराब चल रहा था लेकिन लालू को बिहार में हुए बदलाव ने शायद तसल्ली दी है कि वो अपनी बीमारी को भी मात देकर स्वस्थ दिख रहे और अपने घर पहुंचे हैं।
बिहार की राजनीति में लालू और नीतीश की दोस्ती के किस्से आज भी कहे जाते है। लालू की अस्वस्थता की खबर पाकर नीतीश तुरंत अस्पताल दौड़ पड़े थे। महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद एक बार फिर महागठबंधन को साथ जोड़कर बिहार में सरकार बनाने वाले नीतीश ने बुधवार को अपने दोस्त लालू यादव से मुलाकात की। राजनीति से इतर दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
पिछली बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू ने नीतीश को दही का टीका लगाया था और कहा था कि बुरी नजरों से बचाने के लिए इसे लगाया है, ताकि नीतीश को दूसरों की नजर ना लगे. लेकिन इसके बावजूद गठबंधन टूट गया और नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना ली.
नीतीश ने लालू से पूछा- अब कैसे हैं आप? इस पर लालू ने कहा- अब पहले से ठीक हैं और आगे अब सब ठीके रहेगा. इतना सुनते ही वहां मौजूद सब लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू ने नीतीश से मजाक में ही काफी गंभीर बात कही. लालू ने कहा- अब इधर- उधर मत जैईयह; सबके लेके चलिहअ; गार्जियन बारअ तू. लालू की इस बात का नीतीश कुमार ने मुस्कुरा कर जवाब दिया।
Comments are closed.