समग्र समाचार सेवा
पटना, 9मई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में टीकाकरण स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में टीकाकरण की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का अभी दौर चल रहा है। इससे लोगों के बचाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 9 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिये पूरी तैयारी रखे। टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों। इसका ख्याल रखें, उन्होंने कहा कि पहले से अस्पतालों-स्वास्थ्य केन्द्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था। अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था सरकारी विद्यालयों या महाविद्यालयों में किया जाय।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पत्रकारों के टीकाकरण उन केन्द्रों से अलग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण वाले स्थलों पर शौचालय, पेयजल सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखें। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.