पटना में लालू यादव से मुलाकात कर दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश, दिल्ली में राहुल गांधी के साथ होगी बैठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को अपनी दिल्ली के यात्र से पहले सहयोगी पार्टी राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे बताया कि वह अपनी दिल्ली की यात्रा में किससे- किससे मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बताया कि वह राष्ट्रपति, उपाध्यक्ष और राहुल गांधी से मिलेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार की दावेदारी की सियासी सुर्ख़ियों के बीच उनकी यह दिल्ली यात्रा है.

पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना में कहा, मैंने लालू यादव से बात की है. मैं दिल्ली जाऊंगा, जहां मैं राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष से मिलूंगा. हम शाम को राहुल गांधी से मिलेंगे.

Comments are closed.