भरी सदन में अपना आपा खो बैठे सीएम नीतीश, चिल्लाकर बोले- शराबी हो गए हो तुम- यहां देखें Video

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14दिसंबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम तौर पर हंसते मुस्कुराते दिखते हैं और वे बहुत संतुलित भाषा में लोगों के सवाल का जवाब देते हैं. लेकिन बुधवार को नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखने को मिला, जब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शराबबंदी और जहरीली शराब से मौत का मामला उठा तो अचानक नीतीश अपना आपा खो बैठे. इतने नाराज नीतीश कुमार आज से पहले कभी नहीं दिखे, उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि-क्या हो गया तुम भी तो था शराबबंदी के पक्ष में, अब शराबी हो गए हो तुम….

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत के इस मुद्दे को लेकर बिहार में जहां एक तरफ राजनीति तेज हो गई है, वहीं शराबबंदी करने वाले नीतीश कुमार की नाराजगी भी देखी गई है.

इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. तो वहीं, बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया, तो इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने नाराज हो गए कि भरी सदन में अपना आपा खो दिया. नीतीश कुमार ने चिल्लाते हुए कहा कि-अरे क्या हो गया तुमको जी, तुम भी तो शराबबंदी के पक्ष में थे.

बता दें कि सारण जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. मंगलवार की रात से अबतक कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सबसे अधिक मौते मसरख में हुई है. यहां 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अमनौर में तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Comments are closed.