सीएम शिवराज ने जबलपुर के सांसद, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 6सितंबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 18 सितंबर के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने श्री शाह के जबलपुर प्रवास के दौरान आदिवासी जननायक शंकरशाह व रघुनाथ शाह की मूर्ति पर मार्ल्यापण, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में जनजाति नायकों का गौरव समारोह, उज्जवला योजना का शुभारंभ व समर्थ, समृद्व एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण पर बुद्विजीवियों के साथ चर्चा कर व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के चिह्नित मुखियाओं को आमंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में गृहमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जननायक शंकरशाह व रघुनाथ शाह की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उन पर केंद्रित लघु फिल्म व आजादी पर केंद्रित प्रदर्शनी तथा उनके कविताओं की प्रस्तुति की रूपरेखा बनाई जाए। कन्या पूजन में तीन कन्याएं हो और कार्यक्रम समुचित रूप से व्यवस्थित रहें।
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनजाति नायकों का गौरव समारोह का कार्यक्रम 18 सितंबर से 18 नवंबर तक चले। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला-2 योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम नारी शक्ति पर केंद्रित हो साथ ही समृद्ध एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण पर परिचर्चा भी मध्यप्रदेश के विकास को प्रदर्शित करेगी।

Comments are closed.