अपने गांव में पानी की समस्या से नाराज हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुस्से में बोल- अब मैं टोंटी भी चेक करूं?

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 7 नवंबर। वैसे तो सीएम शिवराज सिंह चौहान बहुत कूल-कूल नजर आते हैं, लेकिन आम जनता की शिकायत पर अधिकारियों के रवैये से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. ऐसे ही शनिवार को सीएम जब भाई दूज के मौके पर अपने पैतृक गांव सीहोर जिले के जैत गांव पहुंचे और उन्हें पानी की समस्या की शिकायत मिली तो वो गुस्से से आग-बबूला हो गए और अधिकारियों को सबके सामने फटकार लगाते हुए कहा- अभी कोई मत बोलो…मैं बोलूंगा अभी… सीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की झड़ी लगा दी. सीएम शिवराज ने मंच से ही अधिकारियों को कहा कि 15 दिन के अंदर अगर ये सब ठीक नहीं हुआ तो मैं सभी को ठीक कर दूंगा।

भाई दूज पर पूजा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गांव में लोगों की समस्या सुन रहे थे तो सीएम के सामने उनके गांव के लोगों ने पानी की शिकायत की. इस तरह की शिकायतें सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पानी की समस्या को लेकर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।

गुस्से में गरजते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि क्या कर रहे हो, मेरे क्षेत्र में पानी नहीं जा रहा…ये मेरा काम है क्या? एक साथ इतने आवेदन आ रहे हैं, 15 दिन के बाद पूछूंगा. एक जगह से भी शिकायत आ गई तो तुम नहीं रहोगे, ये मुख्यमंत्री का काम है क्या. टोटी में पानी आ रहा या नहीं? 15 दिन बाद कमिश्नर-कलेक्टर चेक करें, किसी जगह पर गड़बड़ मिली तो मैं ठीक कर दूंगा.

शिवराज सिंह चौहान बोले- तुम सब करते क्या हो?
सीएम शिवराज सिंह चौहान इतने गुस्से में थे कि वह अधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं थे. कहा कि 15 दिन का समय दे रहा हूं. अब शिकायत आई तो फिर खैर नहीं. एक-एक को सही कर दूंगा. उन्होंने गुस्से में अधिकारियों से कहा कि एक-एक आवेदन मैं कहां तक देखूंगा? यह मेरा काम है क्या?

Comments are closed.