समग्र समाचार सेवा,
देहरादून, 21 मई। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा डी.ए.पी खाद पर 140 प्रतिशत की सब्सिडी की वृद्धि करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। किसानों के हित में समय-समय पर केन्द्र सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से व्यापक स्तर पर देश के किसान लाभान्वित होंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा खाद सब्सिडी में 140% की अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। अब किसानों को प्रति बोरी 1200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी।
देश के अन्नदाता के हित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/pcvITNXkzh
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 19, 2021
Comments are closed.