समग्र समाचार सेवा
देहरादून,21 जून। उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ रावत एक हज़ार लोगों से जुड़े। कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश भर से एक हजार लोगों से जुड़े और योअभ्यास किया।
मुख्यमंत्री तने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है और कहा कि योग साधना से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। यह विद्या भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परंपरा की पहचान है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि कोरोना काल में योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बना कर स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग घर पर रहकर ही योग करें और स्वस्थ रहें। योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमस्त करने वाला अद्वितीय माध्यम है। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में सीमित संख्या रही ।
योग के ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत और मनीष पाल दिलराज प्रीत और मनीष पाल ने आनलाइन योग के गुर सिखाये।
वहीँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों योग शिविरों का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शंकर आश्रम में प्रातः 7 बजे व प्रदेश महामंत्री संग़ठन मा. अजेय प्रातः 6- 30 बजे देहरादून के धर्मपुर शिव मंदिर में आयोजित योग शिविर में उपस्थित रहकर योगाभ्यास किया । महामंत्री अजय के साथ धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने वह भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।
Comments are closed.