समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 3जून। लॉकडाउन के बाद कोरोना मामलों में कमी दिखाई दी जिसके बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन में धीर-धीरे ढील देना शुरु कर दिया है। देश में कोरोना का केंद्र बने महाराष्ट्र में भी लगातार मामले कम हो रहे हैं जिसके बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में अनलॉक का प्लान तैयार किया है. सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र में पांच चरणों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार यह जानकारी दी है।
We have prepared a 5-level unlock plan for the State on the basis of positivity rate and status of occupancy of oxygen beds in the districts. Districts with the lowest positivity rate will have no restrictions: Maharashtra minister Vijay Wadettiwar pic.twitter.com/uddFLf2gqH
— ANI (@ANI) June 3, 2021
महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि पॉजिटिविट रेट और जिलों में ऑक्सीजन बेट की उपलब्धता के आधार पर हमने पांच चरणों में अनलॉक की योजना तैयार की है जिसमें यह फैसला लिया गया है कि कम पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं लागू होगा।
Comments are closed.