समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 30जून। महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र में भाजपा, 1 जुलाई 2022 को अपनी सरकार बना सकती है. वहीं पार्टी जल्द ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करने की तैयारी में लग चुकी है. खबरों की मानें तो बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने यह फैसला तब किया जब उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से गुरुवार को उनके नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दिए निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दी.
Comments are closed.