समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19दिसंबर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव देखा. टीवी पर मैच देखने के दौरान इसकी तस्वीर भी योगी आदित्यनाथ ने शेयर की. इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की. योगी आदित्यनाथ द्वारा जैसे ही ये तस्वीर ट्वीट की, वैसे ही लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी. लोग कई तरह की प्रतिक्रिया इस पर दे रहे हैं.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. क़तर में हुए इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नज़रें थीं. अर्जेंटीना पहले हाफ में आगे रहा. दो गोल कर दिए. लग रहा था कि अर्जेंटीना आसानी से मैच जीत जायेगा, लेकिन फ्रांस ने 80वें मिनट में पहला गोल किया, इसके कुछ पल के अन्दर ही दूसरा गोल दाग दिया. मुकाबला 2-2 की बराबरी पर आ गया.
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1604509837361942529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604509837361942529%7Ctwgr%5E2a19c74f9d5eb9db96940485a4d79cda60394ead%7Ctwcon%5Es1_&ref_url= up-cm-yogi-adityanath-is-also-watching-the-final-match-of-argentina-vs-france-fifa-world-cup-5810182%2F
दूसरे हाफ में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक एक गोल कर दिया. इससे फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ. इसमें अर्जेंटीना ने बढ़त हासिल कर हुए फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया. 36 साल बाद अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीत लिया.
Comments are closed.