समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 5मई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को सोमवार यानि 10 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि कल यानि गुरूवार सुबह ही यूपी में लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही थी, लेकिन अब बंदिशों को सोमवार की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान लॉकडाउन की सख्ती पूरी तरह से बरकरार रहेगी। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए।
अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट रहेगी। पहले गुरुवार यानी 6 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए पाबंदी की घोषणा की गई थी. अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. बताते चलें कि यूपी सरकार ने इससे पहले कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर हफ्ते प्रदेश में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था।
Comments are closed.