समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी और बदायूं में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि गांव के चौकीदार, बीट इंचार्ज सतर्क रहकर ग्रामीण इलाके में होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आइजी रेंज और एडीजी जोन के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों दशहरा, दुर्गापूजा के अवसर पर पूरी सतर्कता बरती जाए। अधिकारी दलितों, वंचितों के साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
विधानसभा सत्र से एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में होने वाले अपराध पर पूरी सतर्कता से निगरानी करें। उन्होंने ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने व अवैध बस अड्डों और हाईवे के किनारे बसों-ट्रकों के खड़े होने पर सख्ती से रोक लगाने को कहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्क दृष्टि बनाकर रखी जाए। ऐसी घटनाओं में त्वरित ढंग से आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे वह गंभीर रूप ना लेने पाए। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस निरंतर संवेदनशील रहे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा न पड़ने पाए। चौकन्ना होकर पुलिस ड्यूटी लगाएं और गश्त को प्रभावी बनाएं। उन्होंने दुर्गा पूजा व दशहरे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देने के अलावा गोवंश तस्करी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और गोवंश तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर, रासुका लगाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed.