सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवन तो सूर्य मंदिर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री,इस तरह बड़े नेताओं ने मनाया नया साल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जनवरी। नया साल शुरू हो चुका है। पूरी दुनिया में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वहीं, भारत में नए साल के मौके पर धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देश के कई बड़े नेता भी भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। चलिए जानते हैं कौन से नेता ने किस तरह से अपने नए साल की शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 1 जनवरी 2024 की सुबह गोरखपुर पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में हवन और रुद्राभिषेक किया।

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने साल 2024 की पहली सुबह मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Comments are closed.