सीएम योगी ने 1 रुपए लीज पर DRDO को 80 हेक्टेयर जमीन देने को मंजूरी

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24अक्टूबर। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के लिए यूपी सरकार 80 हेक्टेयर जमीन एक रुपये के लीज रेंट पर डीआरडीओ को देगी। उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से विकसित होने वाली उच्च तकनीक की मिसाइल होगी।

शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में डीआरडीओ ब्रह्मोस, रक्षा मंत्रालय, के पक्ष में 80 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क 01 रुपये के टोकन वार्षिक लीज रेन्ट पर दिए जाने तथा भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी से छूट दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस परियोजना के लिए राजधानी के सरोजनीनगर में 80 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है। देश की रक्षा में विदेशी निर्भरता कम करने, स्वदेशी तकनीकी के विकास एवं अनुसंधान तथा रक्षा उपकरणों एवं उससे सम्बन्धित अन्य सामग्री क्रय में कमी लाने के लिए डीआरडीओ ब्रह्मोस-एनजी एयरोस्पेस परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसके निर्माण से देश की न केवल सैन्यशक्ति मजबूत होगी अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बल मिलेगा। इस परियोजना के अन्तर्गत डीआरडीओ द्वारा 05-07 वर्षों में कुल 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा तथा लगभग 500 इंजीनियर्स व तकनीकी लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा 1500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने की सम्भावना है।

Comments are closed.