समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जनवरी। कट्टरवाद के खिलाफ जंग में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई की मिसाल दी जाती है. लेकिन अब उन्ही की पार्टी से जुड़े दूसरे सीएम उनसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने अपने राज्य में सख्ती बरतते हुए न केवल मदरसों का सर्वे करवाया बल्कि 2 महीने के अंदर उनमें से 100 को स्थाई रूप से बंद भी कर दिया. यही नहीं आतंकियों से संबंध मिलने पर 4 मदरसों को जेसीबी के जरिए मिट्टी में भी मिला दिया गया.
योगी से आगे निकले हिमंता बिस्वा सरमा
यह राज्य और कोई नहीं बल्कि असम है और इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया है वहां के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने. असम में पिछले दो महीने में करीब 100 मदरसा बंद हो गए हैं. असम पुलिस का कहना है कि ये मदरसे सरकारी गाइडलाइन पर खरे नहीं रहे थे. राज्य के डीजीपी भाष्कर ज्योति महंतो ने कहा कि जिन मदरसों को बंद करवाया गया है वे सब छोटे मदरसे थे, जो पास के बड़े मदरसे के साथ जुड़ गए. आतंकी इन छोटे मदरसों को टारगेट बनाकर टेरर मॉड्यूल बना रहे थे.
आदेश न मानने पर 100 मदरसे हुए बंद
सरकार ने पिछले साल राज्य में मदरसे चलाने वाले 4 मदरसा बोर्ड को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस में राज्य में संचालित सभी मदरसों को 30 नवंबर तक सरकारी पोर्टल में रजिस्टर करवाने का निर्देश दिया गया था. साथ ही मदरसे की जमीन, उनमें पढ़ाने वाले मौलवियों की डिटेल भी मांगी गई थी. जो 100 मदरसे बंद हुए हैं, उन्होंने सरकार का यह निर्देश मानना उचित नहीं समझा. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
Comments are closed.