अब्बास अंसारी के भड़काऊ बयान पर सीएम योगी ने दिया करारा जवाब, बोले- जैसा गुरु वैसा चेला

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 7मार्च। उत्तर प्रदेश में मऊ सदर सीट से प्रत्याशी अब्बास अंसारी के भड़काऊ बयान के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जैसा गुरु वैसा चेला, जैसा बाप वैसा बेटा. मगर प्रदेश की जनता उन्हें इस लायक नहीं रखेगी कि वो हिसाब किताब करने लायक बन जाएंगे।’ मालूम हो कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज हुआ है। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी थी।

दरअसल सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा. वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया, जिसपर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मैदान में उतारा है. अब अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ पुलिस वीडियो की जांच भी कर रही है।

मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में धारा 171, 506 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस सम्बन्ध में निवार्चन अधिकारी 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी गई है।

इस वीडियो में अब्बास अंसारी जनता से कह रहे हैं, ‘सूद समेत वापस लौटाऊंगा, जो आज डंडा चला रहे हैं. यहां पर मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया से कह कर आया हूं। छह महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगा। जो है वह यहीं रहेगा, जिस जिसके साथ जो जो किया है, उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा। सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा।’ मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की जगह पर इस बार उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी मैदान में हैं।

Comments are closed.