समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 30सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में पुलिस रेड के दौरान संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद राज्य के पुलिस विभाग की इस लापरवाही के लिए नाराजगी जाहिर की है। सीएम ने सख्त आदेश देते हुए कहा बहुत गंभीर अपराधों में शामिल पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सेवा से बर्खास्तगी होनी चाहिए और दागी कर्मचारी क्षेत्र में महत्वपूर्ण पद पर प्रतिनियुक्त नहीं किया जाएगा।
Following the Kanpur incident, CM Yogi Adityanath has ordered the dismissal from service of Police officers/personnel who are involved in very serious crimes. Tainted personnel will not be deputed to important position in field: Uttar Pradesh Chief Minister's Office (CMO)
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2021
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी आदेश के मुताबिक, ”कानपुर की घटना के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीर अपराधों में शामिल पुलिस अधिकारियों / कर्मियों की सेवा से बर्खास्तगी का आदेश दिया है। दागी कर्मचारी क्षेत्र में महत्वपूर्ण पद पर प्रतिनियुक्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर उत्तर प्रदेश के ADG(क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ”मुख्यालय स्तर से और शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दोषी व्यक्तियों को किसी हालत में न बख़्शा जाए और वहां के एडीजी और डीआईजी रेंज सभी चीजों का पूरी तरह परिक्षण कर लें। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, मृतक की पत्नी की तहरीर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके शासन स्तर से कुछ आर्थिक अनुदान की भी घोषणा की गई।
गौरतलब है कि सोमवार को 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थीय़ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं. संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई के बाद घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी।
मामला दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। मृतक के शव को 56 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
Comments are closed.