समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 2जून। देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। हालांकि कोरोना मामलों में कमी के कारण लॉकडाउन में ढील भी दी जा रही है। यूपी में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है और 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है। इन सबके के बीच योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम योगी ने सख्त आदेश दिया है कि जिस किसी ने कोरोना के नियमों की अनदेखी की उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा इस रियायत का मतलब ‘लापरवाही’ की छूट होना नहीं है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में कहा ‘कोरोना कर्फ्यू’ से छूट का आशय लापरवाही की छूट होना नहीं है। कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सामाजिक दूरी का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है. यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है.।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक भी करें, साथ ही गश्त, निरीक्षण और जरूरत पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जानी चाहिए. सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शासन द्वारा जारी आदेशों का प्रतिबद्धतापूर्वक अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएं।’
Comments are closed.