इटावा में जनता से बोले सीएम योगी, बबुआ, ये ट्विटर ही आपको वोट भी दे देगा…

समग्र समाचार सेवा
इटावा, 7नवंबर। यूपी के इटावा में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने विरोधी दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड​​​​-19 महामारी जब चरम पर थी तब वे “होम आइसोलेशन” में बैठे थे। घर से बाहर आने की जहमत नहीं उठाया. सीएम योगी ने भाजपा समर्थकों से कहा कि फिर तो चुनाव में भी “कोविड के दौरान घर पर बैठे, होम आइसोलेशन वाले नेताओं को घर में हीं रहना चाहिए”।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कोविड अपने चरम पर था तब मैं आपके बीच था. अगर आपको याद हो, तो मैं यहां दो बार महामारी की स्थिति पर नजर रखने और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य पेशेवरों से मिलने के लिए आया था. लेकिन अन्य दलों के नेता होम आइसोलेशन में थे. इसलिए उन्हें चुनाव के दौरान भी घर पर रहने का अधिकार है. आप ही ये सुनिश्चित करें कि वे घर पर रहें।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “… वे ट्विटर पर व्यस्त थे। तो उन्हें बताओ, बबुआ,ये ट्विटर ही अब आपको वोट देगा।”

Comments are closed.