समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिए गए बयान पर पलटवार किया है और साथ ही धमकी देते हुए कहा है कि हम ऐसे उपदेशकों से सख्ती से निपटना जानते हैं. कानपुर में हो रही बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए कहा कि यहां माहौल ना बिगाड़ें. उन्होंने कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगड़ने का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना भी जानती है।
बता दें कि सोमवार को बाराबंकी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन में कहा कि बीजेपी सरकार ने जैसे तीनों कृषि बिल कानून वापस लिया है, उसी तरह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी कानून को भी वापस लेना चाहिए. ये कानून बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए कानून के खिलाफ हैं. ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार सरकार NPR और NRC पर कानून बनाती है तो हम सड़कों पर निकलेंगे और यहीं पर फिर शाहीन बाग बना देंगे।
ओवैसी के कल के इसी बयान पर पर पलटवार करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा कि मैं उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो CAA के नाम पर फिर से लोगों को भड़काने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा, आज ओवैसी सपा के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।
सीएम योगी यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, मैं इस अवसर पर चचाजान और अब्बाजान के इन उपदेशकों से कहूंगा कि वो सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है।
I want to warn that person who is invoking feelings in the name of CAA, I want to say to these preachers of 'Abba Jaan' and 'Chacha Jaan' that if they try to do it then the state govt knows how to handle it strictly: CM Yogi Adityanath in Kanpur pic.twitter.com/sBwIJcon5O
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2021
Comments are closed.