कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, कही ये बड़ी बात

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19नवंबर। पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ये तय हो गया है कि कृषि कानून वापस लिए जायेंगे। किसानों में इसे लेकर लहर है। किसानों ने इसे बड़ी जीत बताया है। यूपी में कुछ महीने बाद चुनाव है। क्या चुनाव पर भी इसका असर पड़ेगा, इसके कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानूनों के वापस लिए जाने को लेकर बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून वापस लेने के केन्द्र के फैसले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा, ‘तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री द्वारा वापस लिये जाने के फैसले का मैं उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हदय से स्वागत करता हूं। हम सब जानते हैं कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कुछ किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे। आज गुरुपर्व पर प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है, उसका मैं ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू से ही एक बड़ा समुदाय ऐसा था जो इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में इस प्रकार के कानून महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसके बावजूद कुछ किसान संगठन इनके विरोध में उतर आए। सरकार ने हर स्तर पर संवाद का प्रयास किया, हो सकता है कि हमारे स्तर पर कोई कमी रह गयी हो।

Comments are closed.