प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- जहां नेतृत्व के प्रति निष्ठा वहां सफलता निश्चित
समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 16अक्टूबर। शुक्रवार को श्री मानसरोवर मंदिर रामलीला समिति की तरफ से आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि जब तक घर-घर में प्रभु श्रीराम की कथा का गान होगा, नेतृत्व के प्रति आमजनमानस एकजुट होगा तो दुनिया में कोई भी भारत का बाल बांका नहीं कर पाएगा। इतना ही नही इस मौके पर उन्होंने श्री राम की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां नेतृत्व के प्रति निष्ठा होती है, वहां सफलता भी सुनिश्चित होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा से भी यही संदेश मिलता है। आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर एक क्षेत्र में विकास की बुलंदियों को छू रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि त्रिलोक विजयी रावण, जिससे इंद्र भी थर्राते थे, को श्रीराम ने वानर, भालू और वनवासी समाज की सेना को साथ लेकर परास्त किया। इस सेना ने श्रीराम के नेतृत्व के प्रति अटूट निष्ठा के साथ सभी आदेशों का अक्षरशः पालन कर सफलता का नया आदर्श प्रस्तुत किया। यह प्रमाण है कि सात्विक नेतृत्व में बड़ी से बड़ी ताकत को पराजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजनमानस में नेतृत्व की नीति में कोई खोट नजर नहीं आती है तो सफलता अवश्य मिलती है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इसी का द्योतक है।
Comments are closed.