पीयूष गोयल ने सरदार पटेल की जयंती पर ली एकता की शपथ, मोरबी में हुई दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर प्रकट की हार्दिक संवेदना

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 नवंबर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात के मोरबी में पुल के टूटने से हुई दुर्घटना में हुए जानमाल के दुखद नुकसान पर आज हार्दिक संवेदना प्रकट की। वह 31 अक्टूबर, सोमवार को नई दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी‘ को झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

गोयल ने इससे पूर्व ट्वीट कर कहा था कि उनकी संवेदनाएं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो देने वालों के साथ है।

गोयल ने वाणिज्य भवन के परिसर से एकता दौड ‘रन फॉर यूनिटी‘ को झंडी दिखाने से पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ‘ भी दिलाई।

इसके बाद उन्होंने वाणिज्य भवन के परिसर से ‘एकता के लिए दौड़‘ को झंडी दिखाई।

गोयल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने 550 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने के के साथ ही एक आधुनिक भारत का निर्माण किया, उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने एकता के लिए दौड कार्यक्रम में सहभागिता की तथा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ के उनके विजन को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

Comments are closed.