कांग्रेस में फिर उठा अंदरूनी विवाद: उदित राज ने शशि थरूर को बताया बीजेपी का ‘सुपर प्रवक्ता’

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 28 मई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने पार्टी सांसद शशि थरूर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने थरूर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का “सुपर प्रवक्ता” बताते हुए कहा कि जो बातें भाजपा नेता या प्रधानमंत्री मोदी तक नहीं कह पा रहे, वो शशि थरूर कह रहे हैं। उदित राज ने आरोप लगाया कि थरूर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की तरफदारी कर रहे हैं और यह कांग्रेस की लाइन से हटकर है।

शशि थरूर कर रहे हैं बीजेपी का प्रचार?

उदित राज ने सवाल उठाया कि क्या थरूर को यह पता है कि पहले की सरकारें सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई कैसे करती थीं? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सेना की कार्रवाई का प्रचार करती है, लेकिन कांग्रेस सरकारें सेना के शौर्य का प्रचार नहीं करती थीं। उन्होंने कहा, “ये लोग सेना की बहादुरी का श्रेय खुद ले रहे हैं, इसमें सेना का कोई सम्मान नहीं है। ये तो शशि थरूर का पब्लिसिटी स्टंट है।”

थरूर का जवाब: आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी

इस बीच, शशि थरूर ने पनामा में एक अंतरराष्ट्रीय डेलीगेशन का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारत ने अपनी रणनीति बदल दी है और अब आतंकवादियों को पता है कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

थरूर ने कहा, “जब भारत ने सितंबर 2015 में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की, तब यह पहली बार हुआ था कि भारत ने नियंत्रण रेखा पार कर जवाबी कार्रवाई की थी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह भारत की रणनीतिक सोच में बड़ा बदलाव था।

Comments are closed.