समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 15 अक्टूबर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती देंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, मैं कांग्रेस हाईकमान का बेहद आभारी हूं…हमने पांच साल पहले जो काम शुरू किया था उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे.नई चीजें करनी होंगी और इन सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हम अवसर मांगेंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा कि नवरात्रि के पहले दिन शुभ समय में हमारी पहली सूची जारी हुई. कांग्रेस पार्टी ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है, सभी जीतकर आएंगे… पार्टी का निर्णय सबके लिए स्वागतयोग्य है. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा कि इस बार फिर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी. भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. दोनों दलों के सीनियर नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
Congress releases a list of 30 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel to contest from Patan, Deputy CM TS Singh Deo from Ambikapur pic.twitter.com/GYwidZZZis
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Comments are closed.