समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर। कांग्रेस ने 4 नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के समन्वयक के तौर पर नियुक्त किया है। ये सभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय के साथ संबद्ध होंगे। इसमें राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी साझा की है।
पार्टी ने बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सैयद नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सिंह सप्पल और गौरव पंधी को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी समन्वयक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से जुड़े होंगे। ये नेताओं की पहली नियुक्तियां हैं, जो नए कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है कि गुरदीप सिंह सप्पल पार्टी के प्रवक्ता हैं। वहीं प्रणव झा एआईसीसी के सचिव रहे हैं। इसके अलावा गौरव पंधी कांग्रेस के सोशल मीडिया से जुड़े रहे हैं।
Comments are closed.