समग्र समाचार सेवा
हेगांग, 22 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के हेगांग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने मणिपुर ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किए। पिछले पांच सालों में हमारी सरकार ने मणिपुर को विकसित करने का लक्ष्य रखा है। जनता ने बीजेपी का सुशासन देखा है। साथ ही, पार्टी की अच्छी मंशा भी देखी है।’
लोगों ने पुरानी सरकारों के कारनामे देखे
पीएम ने कहा, ‘राज्य ने पिछले कुछ दशकों में कई सरकारें, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस शासन के बाद भी मणिपुर में केवल असमानता थी। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते 5 सालों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।’
‘हमारी मेहनत ने 25 सालों की ठोस नींव बनाई’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी। बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है। उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है। मैं युवाओं और पहली बार वोट देने वाले वोटर्स से अपील करना चाहता हूं कि आपका वोट इस सरकार में आपकी सक्रिय भागीदारी है।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह जी और उनकी सरकार ने सभी को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर के लिए बदलाव का एक नया अध्याय लिखा है। युवा भी विकास की लहर का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं।’
मणिपुर के हर क्षेत्र को बंद और नाकेबंदी से राहत मिली
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीजेपी सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है। मणिपुर के हर क्षेत्र को बंद और नाकेबंदी से राहत मिली है। जबकि कांग्रेस ने मणिपुर की विशेषता ही बंद और नाकेबंदी बना दी थी। कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं और तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई। ये एनडीए की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है। आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है।’
कोरोना के समय राज्य की अच्छी देखभाल की गई
पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान राज्य की अच्छी तरह से देखभाल की है। मणिपुर में सभी को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर इस तरह की महामारी 2017 से पहले आ गई होती, तो क्या होता?’ उन्होंने कहा, ’10 में से 7 मणिपुरी अब मुफ्त राशन से लाभान्वित हो रहे हैं। मणिपुरी महिलाओं ने विदेशी ताकतों के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई का नेतृत्व किया था। पूर्व सरकारों ने कभी भी मणिपुरी महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का प्रयास नहीं किया। केवल एनडीए सरकार ने ही उनकी समस्याओं को समझा और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर काम किया।’
Comments are closed.