कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली- शराब माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम योगी सरकार

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,21नवंबर।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहरीली शराब का धंधा कर रहे माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम रही है। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं।

आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं।” यूपी की प्रभारी ने लिखा “ आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है। कौन जिम्मेदार है।” गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अन्य जिलों में जहरीली शराब के कारण जनहानि की घटनाओं में पिछले कुछ दिनो में इजाफा हुआ है। सरकार ने इस पर गंभीर रूख अपनाते हुये पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये है।

Comments are closed.