कांग्रेस ने हिमाचल की दो सीटों पर तय किए कैंडिडेट, मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य को उतारा?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने आज AICC मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से दो पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह का नाम चुना गया है, वहीं शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है. हालांकि पार्टी की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर दोनों ही नामों का ऐलान होना बाकी है.
गौर करने वाली बात यह है कि मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह का सीधा मुकाबला बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी कंगना रनौत से होगा. कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
मंडी से युवा नेता को टिकट देगी कांग्रेस
उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘…हमने जो 2-3 नाम शॉर्टलिस्ट किए थे, उन पर चर्चा हुई है. यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे पर निर्भर करता है कि वे किन नामों को फाइनल करेंगे. हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस बार किसी युवा नेता को (मंडी से) मैदान में उतारा जाना चाहिए. इसलिए विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सहमति हुई है…’
उम्मीदवारों की जल्द घोषणा करेगी पार्टी
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी विक्रमादित्य सिंह को लेकर संकेत दिया. उन्होंने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. मंडी का टिकट जल्द घोषित किया जाएगा.
Comments are closed.