कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है, कमलनाथ जी को देना होगा जवाब: शिवराज सिंह चौहान

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 24मई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को उनके दिए गए बयान की कड़ी निंदा की । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है इसका जवाब कमलनाथ जी को देना पड़ेगा। आप मौत का उत्सव मना रहे हो? कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं?

बता दें दो दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि ‘विश्व में भारतीय लोग कोरोना का पर्याय बन गये हैं’ और ‘मेरा भारत कोविड का देश बन गया है।’सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया कि क्या ऐसे बयानों से देश के सम्मान को चोट नहीं पहुंचेगी और क्या यह बयान राष्ट्रद्रोह जैसा नहीं है?

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को भोपाल के एकस प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि विश्व में भारतीय कोरोना का पर्याय बन गए हैं और मेरा भारत महान छोड़िए, मेरा भारत कोविड का देश बन गया है। इसलिए अब विदेशी लोग भारतीयों से डर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के मौतों के बनावटी आंकड़ों को पेश कर भारत पूरे विश्व को धोखा दे रहा है और दावा किया था कि मध्य प्रदेश में इस साल मार्च-अप्रैल में कोविड-19 से 1,02,002 लोग मरे हैं

Comments are closed.